LPG सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, 1 अक्टूबर दिवाली से पहले महंगा हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका आपका स्वागत हैं, दोस्तों त्योहारों का सीजन बस शुरू ही होने वाला है और इसके पहले तेल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG की कीमतें बढ़ा दी हैं। दोस्तों 1 अक्टूबर से नए दाम लागू हो रहे हैं। OMCs ने 19kg कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं। इसकी कीमत में ₹48.50 की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ी हुई दर आज से लागू हो गई है। तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी के बारे में
क्या है 19kg LPG सिलेंडर के दाम?
दोस्तों बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये है। कोलकाता में इसकी कीमत 1850 रुपये, मुंबई में 1692 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये की दर से ये एक सिलेंडर बिकेगा। दोस्तों आपको बता दें कि इसके पहले तेल कंपनियों ने अगस्त में भी 19kg वाले एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ाए थे। हालांकि, तब एक सिलेंडर पर बस 6.5 रुपए ज्यादा बढ़ाए गए थे। वैसे, राहत की बात ये है कि फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देशभर में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की नई कीमत आज यानी 1 अक्टूबर से ही लागू हो गई है।
यह भी पढ़ें – OPPO को नानी याद दिलाने आ गया Redmi का धाकड़ 6200mAh की बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन, बेहद कम कीमत में
एयरलाइंस को मिली राहत
दोस्तों इस बीच OMCs की ओर से एयरलाइंस के लिए राहत आई है। हवाई ईंधन के दाम घट गए हैं. OMCs ने ATF कीमतों में कटौती की है। दोस्तों 1 अक्टूबर को दाम में ₹5,883/किलो लीटर की कमी हुई है। नई दर आज से लागू हो गई हैं। पिछले महीने भी ATF कीमतों में रु 4,495.48/ किलो लीटर की कटौती की गई थी. अब देखना होगा क्या एयरलाइंस इस कटौती का फायदा किराए में पास करती हैं या नहीं।
चेक करे सिलेंडर के ताजा भाव
ऐसे में आप चाहें तो पता कर सकते हैं आपके आसपास गैस सिलेंडर की आधिकारिक रेट क्या है। उसके लिए आपको सबसे पहले इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस लिंक https://www.iocl.com/pages/indane-cooking-gas-overview के जरिए अपने लोकल डीलर का पता कर सकते है।
यह भी पढ़ें – देश की सभी महिलाओं को मिलेगा “नमो ड्रोन दीदी योजना” के तहत फ्री प्रशिक्षण और 8 लाख रुपए की सब्सिडी, करें आवेदन
यह भी पढ़ें – इस दिवाली मात्र ₹58,000 में खरीद कर घर लाए Mahindra 275 DI TU PP का जबरदस्त ट्रेक्टर, धाकड़ पावर के साथ
यह भी पढ़ें – सबसे सस्ती कीमत में खरीदें Honda Elevate Apex Edition कार, दमदार इंजन और रापचिक फीचर्स के साथ
यह भी पढ़ें – पीएम आवास योजना लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर, इन लोगों का हटाया जायेगा नई लिस्ट से नाम, जल्द करें ले यह काम