गेहूं के बढ़ते भाव : गेहूं की बढ़ती तेजी से गरीब परिवारों की बढ़ी परेशानियां और किसानो की हुई मौज

गेहूं के बढ़ते भाव : गेहूं की बढ़ती तेजी से गरीब परिवारों की बढ़ी परेशानियां और किसानो की हुई मौज नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत हैं। दोस्तों आजकल मंडियों में खरीफ की फसलों की आवक जोरों पर है। खरीफ की फसलों की जहां खरीदारी जोरों पर है, वहीं रबी की फसलों के भावों में मंदा तेजी का दौर जारी है। इन दिनों रबी की मुख्य फसल गेहूं के दामों में भारी उछाल देखा जा रहा है। गेहूं के भाव में अचानक आए उछाल से जहां गरीब आदमी की चिंता बढ़ गई है, वहीं गेहूं का स्टॉक करने वाले व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं।

दोस्तों गेहूं हमारे देश की प्रमुख खाद्यान्न फसल है।इसलिए गेहूं के रेट बढ़ने से सबसे ज्यादा असर मध्यम और गरीब परिवारों पर पड़ता है। अगर गेहूं के दामों में बढ़ोतरी बरकरार रहती है तो आम जनता के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं| गेहूं के बढ़ते भाव

गरीब परिवारों पर पड़ रहा गेहूं के बढे हुए रेट का असर

दोस्तों पिछले कई दिनों से गेहूं के दामों में लगातार हो रह बढ़ोतरी जारी है। उपभोक्ता मंत्रालय के प्राइस मॉन रिटरिंग डिवीजन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अब गेहूं अधिकतम रेट 49 रुपये प्रति किलो से भी ऊपर हो गया है। इसी को देखते हुए औसतन भाव जहां लगभग 31 रुपये और न्यूनतम रेट 28 रुपये प्रति किलो से भी अधिक हो गया है। हालांकि गेहूं के बढ़े हुए इन दामों का असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार किसानों को भी इसका लाभ मिला है।

यह भी पढ़ें – Ration Card New Rule : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सभी को मिलेंगे 4 बड़े लाभ, देखे पूरी जानकारी

2023 से भी ज्यादा है इस साल औसतन भाव

दोस्तों आपको बता दें कि गेहूं का रेट सबसे ज्यादा कर्नाटक में देखने को मिल रहा है। कर्नाटक में गेहूं 3300 रुपये प्रति क्विंटल से भी ज्यादा भाव में बिक रहा है। हालांकि पिछले साल की तुलना में ये भाव कम हैं। इसी प्रकार महाराष्ट्र में गेहूं का भाव 2938 रुपये प्रति क्विंटल से भी ज्यादा है और यहां भी पिछले साल की तुलना में गेहूं का रेट कम है। लेकिन पूरे देश में औसतन भाव की बात करें तो गेहूं के दामों में पिछले साल के मुकाबले इस साल अच्छी बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल गेहूं का औसतन भाव जहां 2393 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास था और इस वर्ष गेहूं का भाव 2516 रुपये प्रति क्विंटल से भी ज्यादा है।गेहूं के बढ़ते भाव

गेहूं के आटे का दाम

दोस्तों इस समय आटे के दाम कई जगह 50 रुपये प्रति किलो के आसपास चल रहे हैं तो कई जगह ये आंकड़ा 60 रुपये प्रत‍ि किलो को भी पार कर गया है। आटे के औसत दाम लगभग 36 रुपये और न्यूनतम औसत दाम 30 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं। द‍िल्ली में आटे के दाम 32, जम्मू-कश्मीर में 42, हर‍ियाणा में 35 और महाराष्ट्र में 44 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के आसपास हैं।गेहूं के बढ़ते भाव

यह भी पढ़ें – उज्ज्वला गैस धारक के लिए दिवाली का बड़ा उपहार, केंद्र सरकार डालेगी सभी के कहते में बड़ी उपहार राशि

देशभर में गेहूं की आवक का आंकड़ा

पूरे देश की मंडियों की बात करें तो ज्यादातर मंड‍ियों में गेहूं की आवक कम ही हुई है। कृष‍ि मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को देखें तो 1 से 14 अगस्त तक इस बार देश की विभिन्न मंडियों में 13 प्रतिशत कम है। अगस्त 2024 के पहले दो सप्ताह में 4,78,600 टन से ज्यादा गेहूं मंडियों में बिक्री के लिए पहुंचा। प‍िछले वर्ष 2023 में इसी अवध‍ि में यह आंकड़ा लगभग 5,51,725 टन था। देश की मंडियों में गेहूं आवक का यह आंकड़ा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और तेलंगाना की मंड‍ियों को म‍िलाकर जुटाया गया है।गेहूं के बढ़ते भाव

Disclaimer : दोस्तो आज के हमारे इस आर्टिकल में दी गई सम्पूर्ण जानकारी हमने सोशल मीडिया के माध्यम से ली हैं अगर इसमें किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती हैं तो इसमें हमारी वेबसाइट bollywoodmashala.com की कोई जवाबदारी नहीं रहेगी।

Leave a Comment