CM Shivraj Singh Chouhan : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2 अगस्त को पिपलिया मंडी में 876 करोड़ 62 लाख रुपये के निवेश परियोजना और किसानो के सिंचाई योजना का भूमि पूजन किया।
2 अगस्त बुधवार की दोपहर 3 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिपलियामंडी में रोड शो कर जनसभा को संबोधित किया । सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। बीते दिनों प्रशासनिक अधिकारियों से सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा, व्यवस्था सहित ट्रैफिक, वाहन पार्किंग और सभा स्थल का रोड मैप तैयार किया था। रविवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने हेलीपेड से लेकर रोड शो और सभास्थल तक का मुआयना किया था।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 अगस्त बुधवार आगर मालवा में कार्यक्रम के बाद हेलीकॉप्टर से दोपहर 3.15 बजे पिपलियामंडी ने बादरी में हेलीपैड पर उतरे, इसके बाद वे काफिले के साथ पिपलियामंडी में रोड शो करते हुए कॉलेज ग्राउंड स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे। रोड शो के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान जी सरदार वल्लभ भाई पटेल, ज्योतिबा फुले , राजा टोडरमल और महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया ।
विकास कार्यों की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी मल्हारगढ़ तहसील के क्षेत्र के पिपलिया मंडी में, 873 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से शुरू होने वाली चंबल उदवहन सिंचाई योजना का भूमि पूजन किया यह परियोजना मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम अरनिया जटिया में निर्मित होगी। इस परियोजना से 126 ग्रामों को सिंचाई के लिए चंबल नदी का पानी मिलेगा। इससे 46 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। वही सीएम मंच से गरोठ में 418 करोड़ 23 लाख की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना लोकार्पण किया । इस परियोजना से 62 गांवों को सिंचाई के लिए चंबल नदी का पानी मिलेगा। इससे 21 हजार 400 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी।
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का पिपलिया मंडी में रोड शो भी हुआ. सीएम के दौरे को लेकर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और एसपी अनुराग सुजानिया ने सभा स्थल के अलावा राजा टोडरमल जी की प्रतिमा क्षेत्र और सिंचाई योजना के भूमि पूजन वाले इलाके का भी दौरा किया. चुनावी साल होने से किसान आंदोलन वाली विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी कुछ दिनों पहले ही पिपलिया मंडी में रोड शो करके किसान सम्मेलन को संबोधित किया था. इसके बाद अब सत्ता पक्ष भाजपा भी इस इलाके को करोड़ों रुपए की सौगातों के बहाने सीएम का दौरा करवा रही है. 876 करोड़ रुपए की लागत से शुरू होने वाली माइक्रो चंबल उदवहन सिंचाई योजना से इलाके करीब 172 गांव को सिंचाई का पानी उपलब्ध होगा. उधर इस योजना को जल्द पूरा करने के लिए सरकारी महकमा भी युद्ध स्तर पर काम कर रहा है.