GOAT OTT Release : तलपती विजय की धाकड़ फिल्म GOAT इस दिन होगी OTT पर रिलीज़, जानें कब और कहां देख

GOAT OTT Release : तलपती विजय की धाकड़ फिल्म GOAT इस दिन होगी OTT पर रिलीज़, जानें कब और कहां देख नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत हैं। दोस्तों तलपती विजय की ‘गोट यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। गोट कैसी है? गोट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में क्या है? गोट ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की है? गोट का रिव्यू कैसा है? इन सब सवालों के बीच फैंस अगर तलपती विजय की लेटेस्ट फिल्म को OTT पर देखने की तैयारी कर रहे हैं तो यह न्यूज उनके लिए है क्योंकि हम आपको बताएंगे कि कब और कहां OTT पर आप ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को देख पाएंगे।

दोस्तों खबरों के मुताबिक, OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर गोट रिलीज होगी, हालांकि अभी रिलीज डेट आना बाकी है, लेकिन कहा जा रहा है कि चार हफ्ते बाद यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है।

यह भी पढ़ें – रतन टाटा ने लॉन्च कर दी अपनी सबसे पसंदीदा हाईटेक फीचर्स वाली Tata Nano कार, दमदार इंजन और कम कीमत में

दोस्तों ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम एडवांस बुकिंग के मामले में पहले ही रिकॉर्ड बना चुका है, जबकि पहले दिन की कमाई देखे तो भारत में तलपती विजय की फिल्म ने 43 करोड़ की कमाई अपने नाम की है. जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 73 करोड़ के पार हो चुका है, हालांकि फिल्म का बजट 300 से 400 करोड़ बताया जा रहा है, जिसे पूरा करना अभी बाकी है, वहीं पहले वीकेंड पर फिल्म के सफल या फ्लॉप होने के बारे में कहा जा सकता है।

गौरतलब है कि तलपति विजय की वेंकट प्रभु द्वारा डायरेक्ट की गई लेटेस्ट फिल्म उनके राजनीति में कदम रखने के बाद रिलीज हुई है. इसमें प्रशांत, प्रभु देवा, मोहन, अजमल आमिर, जयराम, स्नेहा, लैला, मीनाक्षी चौधरी, वैभव, योगी बाबू, प्रेमगी अमरेन और योगेन्द्रन अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें – धड़ाम से गिरे DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी वाले OnePlus 11R की कीमत, दमदार बैटरी पावर और जबरदस्त फीचर्स के साथ

यह भी पढ़ें – अगर अपनी बेटी का है सुकन्या समृद्धि योजना में खाता तो हो जाइए सावधान, सकरकार ने किए बड़े बादलाव

यह भी पढ़ें – मात्र ₹8,999 रुपए में खरीदें Infinix का तगड़ा नया Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन, धांसू कैमरा क्वालिटी और बेहद कम कीमत में

यह भी पढ़ें – 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ गया Motorola का धाकड़ Moto Edge 60 Ultra स्मार्टफोन, EMI किस्त के साथ

यह भी पढ़ें – बिजली बिल से अब मिलेगा छुटकारा, फ्री में लगाए अपने घर की छत पर सोलर पैनल, करे आवेदन Free Solar Rooftop Yojana 2024

Leave a Comment