मात्र 4,999 रुपये में खरीदें itel का जबरदस्त A50 स्मार्टफोन, धांसू कैमरा क्वालिटी से iphone को भी याद दिलाई नानी नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी अपने लिए एक शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो itel ने भारत में हाल ही में अपना ऑल राउंडर स्मार्टफोन itel A50 को लॉन्च किया था। itel के इस स्मार्टफोन में बढ़िया बैटरी, स्टोरेज, कैमरा आपको सब मिलेगा वो भी बेहद सस्ते में। इसके साथ ही फोन का डिज़ाइन भी बिलकुल आईफोन जैसा है। ऐसे में अगर आप itel का यह फोन खरीदना चाहते हैं तो अभी बैंक डिस्काउंट के साथ फोन को 4999 रुपये में खरीद सकते हैं। डिटेल में जानिए इस ऑफर के बारे में
itel A50 की कीमत और डिस्काउंट ऑफर्स
अब दोस्तों इस itel A50 की कीमत और डिस्काउंट ऑफर्स की बात करें तो कंपनी ने इस किफायती स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। हम यहां itel A50 के 3GB RAM + 64GB ROM वाले वैरिएंट की बात कर रहे हैं। इस फोन को 6,099 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन ई-कॉमर्स साइट अमेजन इसे अभी 5,999 रुपये में बेच रही है।
यह भी पढ़ें – 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ आ गया OnePlus का जबरदस्त Nord CE 4 Lite 5G स्मार्टफोन
इसके साथ ही फोन को IDFC फर्स्ट बैंक के साथ EMI पर खरीदने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा, जिसके आप फोन को मात्र 4,999 रुपये में खरीद सकेंगे। itel के इस फोन को मिस्ट ब्लैक, लाइम ग्रीन, शिमर गोल्ड, सियान ब्लू में खरीद सकते हैं।
itel A50 में मिलेंगे ये खास फीचर्स
अब दोस्तों इस itel A50 स्मार्टफोन के खास फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एचडी+ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जो 6.6 इंच HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया हैं, जो एंड्रॉयड 14 (गो एडिशन) पर चलता है। बैटरी की बात करें तो itel A50 में 5,000mAh की बैटरी है। फोन के बॉक्स में 10W का चार्जर भी है।
कैमरा की बात करें तो फोन का फ्रंट कैमरा 5MP का है और रियर कैमरा सेटअप में 8MP सेंसर के साथ आता है। हुड के नीचे, फोन में Unisoc T603 ऑक्टा-कोर चिप है। फोन में 8GB की वर्चुअल रैम है जिससे फोन फास्ट चलता है।
यह भी पढ़ें – अब फ्री में सरकार करवा रही बड़े-बड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन, ऐसे ले सकते हैं लाभ CM Teerth Darshan Yojana 2024
यह भी पढ़ें – 90 दशक की धाकड़ बाइक सबकी बैंड बजाने आ गई Rajdoot धाकड़ बाइक, दमदार इंजन और बेहद कम कीमत में
यह भी पढ़ें – 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ आ गया OnePlus का जबरदस्त Nord CE 4 Lite 5G स्मार्टफोन
यह भी पढ़ें – Tata Punch और Hyundai Exter को धूल चटाने आ गई KIA Clavis की धाकड़ कार, बेहद कम कीमत में
यह भी पढ़ें – केंद्र सरकार की जबरदस्त योजना, सरकार दे रही हर महीने 3000 रुपए, यहां करे आवेदन PM Kisan Mandhan Yojana 2024