LSG vs DC : दिल्ली और लखनऊ के बीच हुई मैच की जबरदस्त जंग, दिल्ली को लखनऊ पर मिली ऐतिहासिक जीत

LSG vs DC : दिल्ली और लखनऊ के बीच हुई मैच की जबरदस्त जंग, दिल्ली को लखनऊ पर मिली ऐतिहासिक जीत नमस्कार दोस्तों, कल यानी 12 अप्रैल को IPL 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया।

IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 170 रन बनाए और इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की।

कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब की फॉर्म को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स को अपने 2024 के अभियान में उम्मीद की किरण तलाशने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। मुख्य मुद्दा टीम की बेंच पर भारतीय प्रतिभा की गहराई की कमी है। यह कमी टीम में आत्मविश्वास पैदा नहीं कर पाती।

यह भी पढ़ें :- MI vs RCB : मुंबई इंडियंस ने RCB को दी 7 विकेट से जबरदस्त शिकस्त, सूर्या और ईशान ने ठोके तूफानी अर्धशतक

टीम पॉइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर है। लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव इस मैच में नहीं खेलेंगे, जोकि लखनऊ के लिए अच्छी खबर नहीं है। उन्होंने जारी सीजन में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है। मयंक 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी करने का दम रखते हैं।

यह भी पढ़ें :- OTT पर कब और कहां देखें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘Bade Miyan Chhote Miyan’, जानिए

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।

इम्पैक्ट सब :- झाय रिचर्डसन, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर।

इम्पैक्ट सब :- कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, मैट हेनरी।

Leave a Comment