MP Weather News : भारी बारिश से MP की सड़कों ने लिया स्विमिंग पूल रूप, बस स्टैंड के साथ घरों में भी घुसा पानी

MP Weather News : भारी बारिश से MP की सड़कों ने लिया स्विमिंग पूल रूप, बस स्टैंड के साथ घरों में भी घुसा पानी नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत हैं। दोस्तों मध्यप्रदेश के सागर शहर में करीब एक हफ्ते से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ था, लेकिन सोमवार की शाम बारिश होने से पूरे शहर में जल भराव की स्थिति बन गई। मूसलाधार बारिश होने से करीब डेढ़ घंटे में 3 इंच बारिश रिकार्ड की गई। बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है और मौसम खुशनुमा हुआ, लेकिन जल भराव की वजह से वाहन चालक भी परेशान नजर आए।

दोस्तों सागर शहर के प्रमुख चौराहा दीनदयाल पर चकरा घाट जाने के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर बना हुआ है. इसके मुहाने पर करीब 2 फीट तक पानी भर गया, जिसकी वजह से यहां से निकल रहे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किस तरह से यहां पर काम किया गया कि बारिश होने की वजह से इस तरह की स्थिति बन रही है.

सागर के बस स्टैंड चौराहा डिग्री कॉलेज चौराहा, अप्सरा टॉकीज, अंडर ब्रिज, कटरा तिलकगंज, राधा तिराहा, रविंद्र भवन ग्रंथालय अहमदनगर श्रीराम कॉलोनी तिरुपतिपुरम शिवाजी नगर सहित अन्य जगहों पर घरों में भी पानी भरने की खबरें सामने आई।

सागर के लोग करीब एक हफ्ते से बारिश नहीं होने की वजह से उमस और गर्मी से परेशान हो रहे थे, लेकिन मंगलवार की शाम को 4:30 बजे बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, तो करीब 8:00 बजे तक कभी रुक कर तो कभी तेज कभी झमाझम बारिश होती रही. जोरदार बारिश होने से मौसम में नमी आ गई. हवाओं में ठंडक घुल गई. बारिश की वजह से कहीं-कहीं स्विमिंग पूल के जैसा नजारा दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें : LPG Gas Cylinder News : LPG गैस धारकों के जरूरी खबर, करवा ले यह जरूरी काम वरना नहीं मिलेगी सब्सिडी

सागर में जब प्रमुख रूप से एलिवेटेड कॉरिडोर पर जल भराव की समस्या सामने आई. तो इसके बाद नगर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधि हरकत में आए . बारिश होते में ही उन्होंने निगम का अमला भेजा और जल निकासी की व्यवस्था करवाई।

सागर में स्थानीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे ऐसे ही रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है, यहां पर मानसून एक्टिव है. जिसकी वजह से कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है, वहीं इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार सागर जिले में बारिश के इस सीजन में 1 जून से अब तक 876.1 मिमी औसत बारिश हो चुकी हैजबकि पिछले साल 739.4 मिमी औसत बारिश हुई थी जिले में सामान्य बारिश 1230.5 मिमी की तुलना में अब तक 71.19 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. इसमें 1 जून से अब तक सागर में 1073, जैसीनगर में 720, राहतगढ़ में 716, बीना में 1321, खुरई में 1138, मालथोन में 987, बंडा में 626, शाहगढ़ में 575, गढ़ाकोटा में 822, रहली में 792, देवरी में 885 और केसली में 853 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें – ₹3000 के जबरदस्त डिस्काउंट के साथ अभी खरीदें Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन, धांसू कैमरा क्वालिटी और बेहद कम कीमत में

यह भी पढ़ें – तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में मची खलबली, एक और एक्टर ने कहा शो को अलविदा, देखे

यह भी पढ़ें – किसानों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने बढ़ा दी फसलों बिमा की तारीख, रखे इस खास बात का ध्यान PM Fasal Bima Yojana 2024

यह भी पढ़ें – अनन्या की नई वेब सीरीज के इवेंट में अनन्या पांडे हुई Oops मूमेंट का शिकार, फैंस ने बोल दिया ये सब कुछ

Leave a Comment