MSP News Today : सरकार ने की खरीफ फसलों की MSP जारी, मूंगफली, मूंग, मक्का की बड़ाई MSP, देखे

MSP News Today : सरकार ने की खरीफ फसलों की MSP जारी, मूंगफली, मूंग, मक्का की बड़ाई MSP, देखे नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत हैं। दोस्तों खरीफ फसलों की कटाई शुरू होते ही राजस्थान राज्य क्रय विक्रय सहकारी संघ ने खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। अक्टूबर से खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे। दोस्तों मुख्य बात ये है कि वर्ष 2024-25 के लिए बाजरा का समर्थन मूल्य 125 रुपए क्विंटल की दर से बढ़ाकर 2625 रुपए क्विंटल तय किया गया है, लेकिन बाजरे की खरीद MSP पर होना अब भी तय नहीं है।

बाजरे के साथ ही प्रदेश में 9 फसलों का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। सीकर में मूंगफली की फसलों की MSP दरों पर खरीद की जाएगी। मूंग की MSP 124 रु. बढ़ाकर 8682 रु प्रति क्विंटल की है, साथ ही मूंगफली की एमएसपी 406 रु बढ़ाकर 6783 रु. प्रति क्विंटल तय की है। दलहन में सबसे ज्यादा तुअर दाल के 7550 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे। मक्के की एमएसपी 135 रु. बढ़ाकर 225 रुपए प्रति क्विंटल की है। खरीफ फसलों की खरीद के लिए अक्टूबर में किसानों का पंजीकरण होगा। नवंबर के पहले सप्ताह से खरीद शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें – Sona Chandi Bhav : सोने ने रचा बड़ा इतिहास, हुआ 10 ग्राम सोने का भाव ₹75,200 पार, चांदी ने भी मचाई हड़कंप

राज्य सरकार के द्वारा हर साल बाजरे का समर्थन मूल्य घोषित किया जाता है, लेकिन सरकार ने आज तक राजस्थान के किसानों के बाजरे की खरीद MSP पर नहीं करवाई है, जबकि राजस्थान में देश का सबसे ज्यादा बाजरा उत्पादन होता है। सीकर में बाजरे का बुवाई बाई रकबा करीब 2.50 लाख हैक्टेयर है।

वहीं मूंग का रकबा 60 हजार हैक्टेयर व मूंगफली का रकबा 30 हजार हैक्टेयर है, फिर भी सरकार द्वारा बाजरे की खरीद नहीं की जाती, वहीं पंजाब हरियाणा में स्थानीय सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद करवाई जाती है। इसका फायदा राजस्थान के किसानों के बजाय यहां के व्यापारी उठाते हैं।

Disclaimer : दोस्तो आज के हमारे इस आर्टिकल में दी गई सम्पूर्ण जानकारी हमने सोशल मीडिया के माध्यम से ली हैं अगर इसमें किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती हैं तो इसमें हमारी वेबसाइट bollywoodmashala.com की कोई जवाबदारी नहीं रहेगी।

यह भी पढ़ें – 1.27 लाख रुपए जबरदस्त डिस्काउंट के साथ खरीदें Honda Elevate की धाकड़ SUV कार, दमदार इंजन और बेहद कम कीमत में

यह भी पढ़ें – मार्केट में भौकाल मचाने आ गई Royal Enfield की धाकड़ Classic 350 बाइक, बेहद कम कीमत में

यह भी पढ़ें – MSP Soybean : सरकार ने कराई किसानों की मौज, मोहन कैबिनेट ने सोयाबीन उपार्जन नीति को दी मंजूरी, यह आवेदन की आखरी तारीख

यह भी पढ़ें – सबसे सस्ती कीमत में आ गया Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन, धांसू कैमरा क्वालिटी और बेहद कम कीमत में

यह भी पढ़ें – सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, बेहद सस्ता हुआ 22 से 24 कैरट सोने का भाव, देखे अपने शहर के दाम

Leave a Comment