Mahindra का दबदबा खत्म करने आ गया New Nissan X-Trail कार, सबसे सस्ती और लग्जरी SUV कार नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी एक धाकड़ कार खरीदना चाहते हैं तो मशहूर कार पहिया वाहन निर्माता कंपनी Nissan ने अपनी जबरदस्त कार New Nissan X-Trail को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया हैं। कंपनी ने इसमें एक से बढ़कर एक लग्जरी फीचर्स और दमदार इंजन दिया गया हैं। कंपनी ने इस कार की कीमत भी काफी कम रखी हैं, तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी के बारे में
New Nissan X-Trail कार के फीचर्स
अब दोस्तों इस New Nissan X-Trail कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जायेगा। जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो दोनो पर काम करेगा। Trail मैं जबरदस्त फीलिंग देने के लिए आपको ऑटो ऐसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर , LED लैंप आदि जैसे सभी आधुनिक फीचर्स गए हैं।
यह भी पढ़ें :- 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ गया OnePlus का जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ
New Nissan X-Trail कार का इंजन
अब दोस्तों इस New Nissan X-Trail कार के दमदार इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.5L टर्बोचार्ज्ड पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया हैं, जो 204PS की पावर और 300 NM टार्क जनरेट करने में भी सफल होगी। यह एक Mild Hybrid और Strong Hybrid के ऑप्शन के साथ मिलेगा। Nissan X-Trail का इंजन आपको Nissan X-Trail टॉप स्पीड के मामले में आपको करीब 170kmph की टॉप स्पीड देने में भी सफल होगी। इंजन की सहायता से आपको ये कार में 1 लीटर फ्यूल में लगभग 19 km तक का माइलेज दे सकती है।
New Nissan X-Trail कार की कीमत
अब दोस्तों इस New Nissan X-Trail कार की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसमें लगभग 49.92 लाख बताई जा रही। Mahindra का दबदबा खत्म करने आ गया New Nissan X-Trail कार, सबसे सस्ती और लग्जरी SUV कार