मिडिल क्लास परिवारों को मोदी सरकार दे रही पर ₹8 लाख रुपए तक का होम लोन, यहां करे आवेदन PM Awas Yojana-Urban 2.0 Scheme

मिडिल क्लास परिवारों को मोदी सरकार दे रही पर ₹8 लाख रुपए तक का होम लोन, यहां करे आवेदन PM Awas Yojana-Urban 2.0 Scheme नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत हैं। दोस्तों केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) 2.0 को मंजूरी दे दी है। इसके तहत शहरी गरीब और मध्‍यमवर्गीय परिवारों के लिए 1 करोड़ आवास बनाए जाने हैं। इस 1 करोड़ घर परिवारों के लिए 2.30 लाख करोड़ की सरकारी सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी अलग-अलग तरीके से दी जाएगी। ऐसा ही एक तरीका-ब्याज सब्सिडी योजना का है। तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी के बारे में

योजना के दायरे में कौन लोग

दोस्तों इस योजना के दायरे में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)/निम्न आय वर्ग (LIG)/मध्यम आय वर्ग (MIG) परिवार आता है। ये वो परिवार है जिनके पास देश में कहीं भी अपना कोई पक्का घर नहीं है। ऐसे लोग PMAY-U 2.0 के तहत घर खरीदने या निर्माण करने के पात्र होंगे।

EWS के दायरे में : ₹3 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार

LIG के दायरे में : ₹3 लाख से ₹6 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार

MIG के दायरे में : ₹6 लाख से ₹9 लाख तक वार्षिक आय वाले परिवार

Read More : निवेशकों के लिए बड़ी खबर, LIC कंपनी को हुआ 10 प्रतिशत तक का बढ़ा मुनाफा, शेयर्स में आई जबरदस्त उछाल LIC Q1 Results

ब्याज सब्सिडी योजना

अब दोस्तों EWS, LIG और MIG परिवारों के लिए होम लोन पर सब्सिडी दी जाएगी। ₹35 लाख तक की कीमत वाले मकान के लिए ₹25 लाख तक का होम लोन लेने वाले लाभार्थी 12 वर्ष की अवधि तक के पहले 8 लाख रुपये के लोन पर 4 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के पात्र होंगे। पात्र लाभार्थियों को 5-वार्षिक किश्तों में पुश बटन के माध्यम से ₹1.80 लाख की सब्सिडी जारी की जाएगी। लाभार्थी वेबसाइट, ओटीपी या स्मार्ट कार्ड के जरिए अपने खाते की जानकारी ले सकते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी को साल 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत 1.18 करोड़ आवासों को स्वीकृति दी गई थी, जिनमें से 85.5 लाख से अधिक आवास पूरे कर लाभार्थियों को सौंपे जा चुके हैं और बाकी आवास निर्माणाधीन हैं।

Disclaimer : दोस्तो आज के हमारे इस आर्टिकल में दी गई सम्पूर्ण जानकारी हमने सोशल मीडिया के माध्यम से ली हैं अगर इसमें किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती हैं तो इसमें हमारी वेबसाइट abharatlive.com की कोई जवाबदारी नहीं रहेगी।

Leave a Comment