Ratlam News : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे ( 8 लेन मार्ग ) अवैध गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है शुक्रवार रात को यहां पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे नामली कस्बे के पटवारी के साथ 20 से 25 लोगों ने हमला बोल दिया पटवारी की पत्नी से भी दूर व्यवहार किया नामली पुलिस में लिखित आवेदन लेकर पीड़ित पटवारी को चलता कर दिया | नामली थाना क्षेत्र में 8 लेन पर पटवारी के साथ मारपीट, शुक्रवार रात की घटना, पुलिस में की शिकायत, नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे ( 8 लेन मार्ग ) पर शुक्रवार रात को पत्नी और बच्चे के साथ घूमने पहुंचे पटवारी के साथ शराब पी रहे कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की पटवारी ने इसकी शिकायत नामली थाने पर की है।
जानकारी के अनुसार नामली कस्बे में पदस्थ पटवारी जितेंद्र अवस्थी शुक्रवार को ड्यूटी पूरी होने के बाद अपने रतलाम निवासी पहुंचे यहां से वे रात करीब 9:30 पत्नी और 3 और 7 वर्षीय बच्चों के साथ नामली के पास एक ढाबे पर भोजन करने जा रहे थे इस दौरान वे परिवार को 8 लेन दिखाने के रुके कार एक तरफ खड़ी कर दी पटवारी की पत्नी भी कार के पास खड़ी हो गई जबकि पटवारी बच्चों को लेकर आठ लेन पर थोड़ा ही आगे बढ़े थे कि उनकी नजर टोल प्लाजा के पास 1 जून पर पड़ी झुंड में कुछ लोग थे जो शराब पी रहे थे।
READ MORE : Ratlam News : रतलाम की 3 सबसे बड़ी खबरें देखें एक नजर में ।
पटवारी अवस्थी ने उन्हें इस तरह सड़क पर बैठकर शराब पीने से रोका तो वह भड़क गए| शराब पी रहे लोगों ने पूछा कि वह रोकने वाले कौन है, अवस्थी ने परिचय देते हुए बताया कि वह क्षेत्र के पटवारी हैं इस तरह शराबियों ने कहा कि पटवारी की ड्यूटी 5:00 बजे खत्म हो जाती है | उसके बाद बोलने का कोई अधिकार नहीं इतना ही नहीं उनको पटवारी पर हमला बोल दिया और मारपीट की यह देख अवस्थी की पत्नी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और उन्हें पति को छोड़ने का आग्रह किया लेकिन उन्हेंने उनसे भी अभद्रता की पटवारी अवस्थी घाटना के बाद नामली थाने पहुंचे और घाटना की जानकारी दी उन्हें पुलिस को लिखित शिकायत दी है