Sona Chandi Bhav : इस दिवाली के त्यौहार पर फिर सस्ता हुआ 22 से 24 सोने और चांदी के भाव, अभी करें खरीददारी नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत हैं। दोस्तों देश में एक बार फिर से सोना – चाँदी की कीमतों में कटौती देखने को मिली है। त्योहारी सीजन चल रहा है। दिवाली का त्यौहार नजदीक है। ऐसे में सोना चाँदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव आना सवभाविक है। लेकिन मामूली कटौती फ़िलहाल हुई है। चाँदी में 200 रु तो सोने की कीमतों में 50 रु तक की कटौती देखने को मिली है। फ़िलहाल चाँदी की कीमते 90 हजार के ऊपर चल रही है। जबकि सोने की कीमत 75 हजार से ऊपर बनी हुई है।
देश में सोने की खुरदरा रेट
दोस्तों आज देश के सराफा बाजारों में सोना बेहद सस्ता हुआ है। आज 24 कैरेट सोना 999 प्योरिटी के साथ 75615 रु प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है। वही पर आज 23 कैरेट 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 75312 रु प्रति दस ग्राम पर चल रही है। आभूषण निर्माण में काम आने वाले 22 कैरेट 916 प्योरिटी के साथ सोने का रेट 69263 रु प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है। 18 कैरेट सोना आज 56711 रु एवं 14 कैरेट सोने के दाम 44235 रु प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है।
यह भी पढ़ें – केंद्र सरकार ने बड़ाई सोयाबीन की MSP, मध्यप्रदेश के 1400 केंद्रों पर होगी सोयाबीन की MSP पर खरीदी, देखे
चाँदी की कीमतों में भी कटौती
दोस्तों आज चाँदी की कीमत भी मामूली कटौती के साथ 90 हजार के लेवल पर बनी हुई है। कल चाँदी की कीमते सुबह के समय 90900 रु पर ओपन हुई थी जो की मामूली कटौती के साथ आज 90671 रु प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है। फ़िलहाल सोना चाँदी की कीमतों में फेस्टिवल सीजन होने के चलते उतार चढ़ाव जारी रहने वाला है। मार्किट में त्योहारी सीजन होने के कारण खरीदारी का दवाब काफी अधिक बढ़ रहा है। सोना चाँदी की मांग भी काफी अधिक हो रही है। खासकर 22 कैरेट सोने की मांग सर्वाधिक चल रही है। ऐसे में कीमतों में बदलाव लगातार हो रहा है।
खरीदारी के वक्त ध्यान रखे ये बाते
दोस्तों यदि आप सोना – चाँदी या उनसे निर्मित वस्तुओ की खरीदारी कर रहे है तो आपको पहले जवेलर्स की जानकारी लेनी चाहिए। ज्वेलर्स जान पहचान का हो या फिर जवेलर्स रजिस्टर्ड होना चाहिए , इसके साथ खरीदारी के समय आपको जवेलर्स से GST बिल लेना जरुरी है।
ये आपको किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचाएगा और आपको खरीदारी के वक्त हॉलमार्किंग की जाँच करना काफी महत्वपूर्ण होता है। ये केंद्र सरकार द्वारा सोना चाँदी की शुद्धता को निर्धारित करने के लिए हॉलमार्किंग प्रणाली लागु की गई है। इसके बिना देश में सोना चाँदी निर्मित वस्तुओ की बिक्री निषेध होती है।
फ़ोन से जाने सोना चाँदी की कीमत
दोस्तों आप रोजाना सोना चाँदी की कीमत फ़ोन से भी जान सकते है। इसके लिए आप IBJA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। जहा पर इंडियन बुलियन एसोसिएशन की तरफ से रोजाना सोना चाँदी के खुरदरा रेट जारी किये जाते है। इसके साथ आप 8955664433 फ़ोन नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिये भी सोना चाँदी के खुरदरा रेट की जानकारी ले सकते है। और अधिक जानकारी के लिए आप +91 9004120120 / 022- 49098950 / 022- 49098960 नंबर पर कांटेक्ट कर सकते है।
यह भी पढ़ें – इस दिवाली मात्र ₹6242 देकर घर लाए iPhone 16 स्मार्टफोन, साथ ही फ्री में मिलेंगे Buds, अभी खरीदें
यह भी पढ़ें – इस दिवाली मार्केट में भौकाल मचाने आ गई Mahindra Bolero की धाकड़ SUV कार, बेहद कम कीमत में
यह भी पढ़ें – इस दिवाली बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें Motorola का धाकड़ 5G स्मार्टफोन, धांसू कैमरा और दमदार बैटरी के साथ
यह भी पढ़ें – 6000mAh की दमदार बैटरी पावर के साथ आ गया Motorola का धाकड़ 5G स्मार्टफोन, धांसू कैमरा और बेहद कम कीमत में
यह भी पढ़ें – इस दिवाली मात्र ₹58,000 में खरीद कर घर लाए Mahindra 275 DI TU PP का जबरदस्त ट्रेक्टर, धाकड़ पावर के साथ