Soybean Bhav सोयाबीन के दामों में आई 6000 रुपये तक की जबरदस्त उछाल, मंडियों में इस भाव में बिक रही सोयाबीन, देखे live नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत हैं। दोस्तों देश में सबसे अधिक सोयाबीन का उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है। मध्य प्रदेश सोया स्टेट के नाम से मशहूर है। इसके पश्चात महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भी सोयाबीन की खेती होती है। सोयाबीन के भाव को लेकर खासकर मध्य प्रदेश के किसानों को सरकार से अपेक्षा है कि भाव 6000 रुपए प्रति क्विंटल होना चाहिए।
सोयाबीन के भाव ₹6000 प्रति क्विंटल किए जाने को लेकर किसानों ने सोयाबीन की कटाई के पूर्व तीव्र आंदोलन किया। जिसके परिणाम स्वरुप सरकार सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के लिए राजी हुई। प्रदेश में ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ पर सोयाबीन की खरीदी शुरू हो चुकी है, लेकिन किसान भाव बढ़ने की आशा लेकर अभी सोयाबीन नहीं निकाल रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी के बारे में
सोयाबीन भाव की है बढ़ने की संभावना
दोस्तों सोयाबीन के भाव की भाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए सोयाबीन का स्टॉक करने वाले व्यापारी सोयाबीन को ऊंचे भाव पर खरीद कर डंप कर रहे हैं। देखा जाए तो व्यापार में उधार का चलन वर्षों पहले खूब था, लेकिन अब इस प्रकार का कार्य 25 प्रतिशत होने से अधिकांश धन सोयाबीन खरीद कर रख लेते हैं।
इनका मानना है कि भले ही लाभ नहीं मिले लेकिन ब्याज तो निकल ही जाएगा। इस बार स्टाक की खरीदी बाहर के लोग भी कर रहे हैं। मोटर बिल्टी का व्यापार अभी तक लाभ वाला ही बताया गया है। सोयाबीन प्लांट की कमीशन पर खरीदी भी मंडियों में जमकर हो रही है।
सोयाबीन प्लांट भाव में तेजी
दोस्तों इधर सोयाबीन प्लांट के व्यापार में खरीदी ऑफर 50 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है। नीमच लाइन के 4800 रुपए इंदौर लाइन के 4700 के रहे। इस साल सोयाबीन के भाव की तेजी को लेकर खूब खींचतान चल रही है, जबकि व्यापारिक सौदे इस साल सामान्य भाव के होने की चर्चा अधिक है। किसानों की सोयाबीन के भाव 6 हजार रुपए क्विंटल की चाहत है। कृषि व्यापार में इस समय सोयाबीन के आगामी भाव को लेकर अलग-अलग सिंडिकेट आंकलन कर तेजी वाले भाव के लिए तैयार हो रही है। सरकारी समर्थन भाव 4892 रुपए का है।
दोस्तों सोयाबीन का कारोबार करने वाले विशेषज्ञों के अनुसार सोयाबीन के भाव में नवंबर के अंतिम सप्ताह तक बड़ा उलट फेर देखने को मिलेगा। क्योंकि सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी बढ़ाने एवं प्लांट संचालक की खरीदी के साथ-साथ स्टॉक वालों की खरीदी होगी तो सोयाबीन के भाव में बढ़त देखने को मिल सकती है। हालांकि विशेषज्ञ यह भी बताते हैं कि सोयाबीन के भाव का 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल का सफर आसान नहीं है।
यह भी पढ़ें :- Gold Silver Price रातों रात धड़ाम हुए सोने चांदी के दाम, शादियों के लिए खरीदने का है यही सही मौका, देखे कीमत live
MSP पर सोयाबीन की खरीदी 31 दिसंबर तक होगी
दोस्तों इधर ”न्यूनतम समर्थन मूल्य” पर सोयाबीन के खरीदी 25 अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगी। बताया जा रहा है कि अब धीरे-धीरे “न्यूनतम समर्थन मूल्य” पर सोयाबीन की खरीदी जोर पकड़ेगी। इसके बाद सोयाबीन के मंडी भाव में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है।
सरकार द्वारा सोयाबीन की खरीदी बड़े पैमाने पर शुरू करने के पहले ही सोयाबीन के भाव में तेजी आना शुरू हो गई थी। दीपावली के पहले भी सोयाबीन के भाव में तेजी देखने को मिली। हालांकि यह तेजी दीपावली के पश्चात बरकरार नहीं रही, मुहूर्त के सोदों के पश्चात सोयाबीन के पुराने भाव 4500 रुपए प्रति क्विंटल औसत के रह गए।
सोयाबीन के भाव ₹6000 प्रति क्विंटल कब होंगे
दोस्तों कृषि मंत्री उपज मंडियों में अब कम नमी वाला 14 से 15% की नमी युक्त सोयाबीन बिक्री के लिए पहुंच रहा है। नमी 14 से 15 प्रतिशत सोयाबीन आने से कारोबारी भाव बढ़ाकर मंडी में नीलाम बोली बढ़ाकर लगा रहे हैं। सोयाबीन कारोबार के व्यापरियों ने बताया अगले सप्ताह से सोयाबीन के भाव में तेजी देखने को मिलेगी। इधर किसानों ने सोयाबीन होल्ड कर बाजार में भाव बढ़ने में मदद कर दी है।
मंडी नीलामी में हल्का मिट्टी वाला सोयाबीन 300 रुपए प्रति क्विंटल महंगा होकर बिक रहा है। सोयाबीन विश्लेषक और अनाज व्यवसायी संघ के पूर्व अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल ने दो टूक कहा कि भाव 6000 रुपए पार होंगे, लेकिन इंतजार करना होगा। इसका प्रमुख कारण बताते हुए कहा कि इस वर्ष उपज 30 से 40 प्रतिशत खराब हो चुकी है।
महाराष्ट्र कृषि विभाग द्वारा जारी प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्तमान खरीफ सीजन के दौरान राज्य में सोयाबीन – कपास की फसल अधिक होती है। तिलहनों में सोयाबीन का उत्पादन पिछले 5 वर्षों के औसत 6 प्रतिशत कम होने के साथ मूंगफली का उत्पादन 41%, सनफ्लावर के उत्पादन में 90% और तिल के उत्पादन में 65% कम होने का अनुमान लगाया है।
महाराष्ट्र के पूणे एवं मराठवाड़ा में वर्षा कम होने से अगस्त माह के दौरान तीन सप्ताह तक सूखे की स्थिति और वर्षा में 60% कमी की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में खाद्य तेलों के भाव में बढ़ोतरी होगी, जिसके चलते आगामी माह के दौरान सोयाबीन के भाव तेजी वाले रहेंगे।
यह भी पढ़ें :- मंदसौर मंडी में सोयाबीन लहसुन और प्याज की कीमतों जोरदार तेजी
इस महीने सोयाबीन के बाद यह भाव रहने की संभावना
दोस्तों पिछले साल मुहूर्त के सौदे में 8551 रुपए / क्विंटल सोयाबीन की बिक्री हुई थी। उम्मीद है कि इस बार भी सोयाबीन के भाव में तेजी रहेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी वजह यह है कि पिछले 15 दिनों में सोया प्लांट्स में सोयाबीन की खरीदी में 100 रुपए क्विंटल की भाव वृद्धि होना है, वहीं सोया तेल में भी 5 रुपए/किलो की तेजी आ गई है। इसका असर सोयाबीन के भाव पर पड़ेगा।
सोयाबीन के भाव में तेजी की संभावना
पिछले साल कृषि उपज मंडी उज्जैन में मुहूर्त के सौदे में 8551 रुपए/क्विंटल सोयाबीन बिकी थी। इस बार 7411 रुपए प्रति क्विंटल के मुहूर्त के सौदे हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में कम थे। इसके बावजूद आने वाले समय में सोयाबीन के भाव में तेजी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
Disclaimer :- दोस्तों मंडी भाव, सरकारी योजना, ट्रेंडिंग न्यूज़, बॉलीवुड न्यूज़, फिल्म रिव्यु, वेब सीरीज, स्पोर्ट्स न्यूज़, ऑटोमोबाइल, गेजेट्स से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए bollywoodmashala.com से जुड़े रहिये।