TMKOC : ये हैं ‘तारक मेहता’ शो का एक्टर जो कभी किराए के मकान में गुजरा था बचपन, आज हैं करोड़ो का बंगला नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत हैं। दोस्तों सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता उल्टा चश्मा’ में मेहता साहब का किरदार निभा चुके शैलेश लोढ़ा को उदयपुर में अपना बचपन याद आया तो वो उसी जगह पर पहुंच गए, जहां वो पहले किराए के मकान में रहते थे और वहां मोहल्ले में पुराने दोस्तों से मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया।
दोस्तों दरअसल, मशहूर कवि शैलेश लोढ़ा उदयपुर के फतहनगर इलाके में कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, उसके बाद वो मावली में उस जगह पर गए, जहां कभी वो रहते थे। शैलेश लोढ़ा का बचपन मावली के रावला चौक में बीता था। उस समय उनके पिता मावली में सरकारी सेवा में थे, उनके पिता पूरे परिवार के साथ साल 1979 में मावली से राजस्थान के निंबाहेड़ा शिफ्ट हो गए थे। शैलेश लोढ़ा मावली इलाके में एक स्कूल में ही छठी कक्षा तक पढ़े थे, फिर उन्होंने आसोलियो के मादडी के स्कूल में अपनी पहली प्रस्तुति दी थी और आज वो एक बड़े कवि हैं।
सुबह 4 बजे ही पहुंच गए शैलेश लोढ़ा
दोस्तों शैलेश लोढ़ा अभी जब कवि सम्मेलन के लिए उदयपुर पहुंचे तो वो सुबह के 4 बजे ही मावली इलाके में चले गए, जहां उनका बचपन बीता था। मावली की सुनसान गलियों का रास्ता तय करके वो अपने पुराने किराए के मकान में पहुंचे और उस किराए के मकान के बाहर करीब 15 मिनट तक बैठे रहे और 45 साल पुरानी यादों में खो गए।
शैलेश लोढ़ा अपने कुछ पुराने दोस्तों से भी मिले और यादों को ताजा करते हुए कहा कि कभी वो पिताजी की साइकिल पर बैठकर बाजार जाते थे और वहां की प्रसिद्ध दाल बाटी और रबड़ी का भी स्वाद लेते थे, वहीं इस बार भी कवि सम्मेलन के बाद उन्होंने फतहनगर में ही मेवाड़ की प्रसिद्ध दाल बाटी, चटनी और रबड़ी का स्वाद लिया।
शैलेश लोढ़ा का वीडियो
दोस्तों अपना बचपन का घर दिखाते हुए शैलेश लोढ़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया।दोस्तों वीडियो में अपने घर के बाहर नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हो गए हम सयाने पर दिन सुहाने चले गए. जानने लगा भले ही जमाना पर क्यों वो जमाने चले गए”
Read More : केंद्र सरकार की इस “पीएम इंटर्नशिप योजना” के तहत युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप और जॉब का मौका, यहां करे आवेदन
Read More : पीएम किसान एफपीओ योजना : केंद्र सरकार दे रही सभी किसानों को 15 लाख रुपए, यहां से करे जल्द आवेदन
Read More : 5000 mAh की धाकड़ बैटरी पावर के साथ आ गया OnePlus 11R 5G धांसू स्मार्टफोन, बेहद कम कीमत में
Read More : गोविंदा की ये फिल्म हैं बेहद दिलचस्प, आमिर खान खुद तीन बार देख चुके हैं गोविंदा की यह फिल्म