Tumbbad Film : एक बार फिर रिलीज हो रही है भारत की सुपरहिट हॉरर मूवी, जिसे बनाने में एक्टर ने बेच दिया अपना सबकुछ नमस्कार दोस्तों, फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन नई-नई और सुपर हिट फिल्मे सिनेमा घरों में रिलीज़ हो रही हैं। अब दोस्तों ‘रॉकस्टार’ और ‘लैला मजनू’ के बाद अब ऐसी फिल्म री-रिलीज होने वाली है जिसे 6 साल पहले देख दर्शकों की चीखें निकल गई थीं। इस फिल्म का नाम ‘तुम्बाड’ हैं, जो एक हॉरर फिल्म है। तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी के बारे में
शूटिंग छह साल तक चली और ‘तुम्बाड’ में दिखाई गई बारिश असली है। फिल्म की शूटिंग ऐसी जगह पर हुई जहां 100 सालों से लोग नहीं गए थे। तुम्बाड रियल लाइफ में है लेकिन इसकी लोककथाएं नहीं हैं। फिल्म में मोहम्मद समद ने डबल रोल निभाए- पहला पांडुरंग (विनायक का बेटा) और दूसरा विनायक की दादी। फिल्म में मां-बेटा गांव में 20वीं सदी के छिपे हुए खजाने की तलाश में होते हैं।
तुम्बाड की कहानी
तुम्बाड की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी 1918 में महाराष्ट्र के एक तुम्बाड नाम के गांव से शुरू होती है, जहां विनायक (सोहम शाह) अपनी मां और भाई के साथ रह रहा होता है। यहां एक बाड़े में खजाने की बात होती है, जिसकी तलाश विनायक और उसकी मां को भी होती है, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि विनायक की मां उसे लेकर पुणे चली जाती है।
यह भी पढ़ें – True Incident Film : दिमाग को झंझोर कर रख देगी सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म, बनने में लगे थे 16 साल, देखे
15 साल बाद जब विनायक गांव वापस आता है तो खजाने की तलाश में जुट जाता है, इसके बाद उसका सामना हस्तर से होता है, जिस पर श्राप है कि उसे उसके लालच और भूख की वजह से कभी नहीं पूजा जाएगा। इसके बाद क्या होता है, ये जानने के लिए ये फिल्म आप या तो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं या फिर 30 अगस्त को सिनेमाघरों में।
मिल चुके हैं 12 अवॉर्ड
इस फिल्म को 12 नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं। जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म काे काफी अच्छे रिव्यूज दिए थे। इस फिल्म ने 75वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के क्रिटिक्स वीक सेक्शन में प्रीमियर होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच दिया था।
कब होगी रिलीज़ और कौन है स्टारकॉस्ट
दोस्तों मीडिया रिपोट्स की माने तो, 2018 की हिट फिल्म ‘तुम्बाड’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पोर्टल के मुताबिक, ‘तुम्बाड’ 30 अगस्त 2024 को थिएटर में आएगी। राही अनिल बर्वे द्वारा निर्देशित फिल्म में सोहम शाह, हरीश खन्ना, ज्योति मालशे, रुद्र सोनी और माधव हरि जोशी नजर आए थे।
यह भी पढ़ें – Rules Change : सरकार ने LPG से लेकर आधार कार्ड तक के सभी नियमों में किए बड़े बदलाव, 1 सितंबर से होंगे 6 बड़े बदलाव
यह भी पढ़ें – Tata Punch को नानी याद दिला देगी mahindra की धाकड़ Bolero SUV कार, दमदार इंजन और बेहद कम कीमत में
यह भी पढ़ें – किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार दे रही बिना ब्याज पर लाखों का लोन, ऐसे उठाएं लाभ Kisan Kalyan Yojana 2024