उज्जैन मंडी में सोयाबीन के दामों में आई जबरदस्त उछाल, दिवाली मुहूर्त पर इस रेट में बिकी सोयाबीन और अन्य फसल

उज्जैन मंडी में सोयाबीन के दामों में आई जबरदस्त उछाल, दिवाली मुहूर्त पर इस रेट में बिकी सोयाबीन और अन्य फसल नमस्कार दोस्तो, आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत हैं। दोस्तो दीपावली के अवकाश के लंबे समय बाद मंडियों में फसलों की खरीदी-बिक्री की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। हर बार की तरह अवकाश के बाद मंडियों में मुहूर्त के सौदे हुए। दोस्तो पिछली साल मुहूर्त के सौदे में सोयाबीन 8000 रूपये क्विंटल बिकी थी। इस बार मुहूर्त के सौदे में सोयाबीन 7,411 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी।

वहीं, अन्य अनाजों के भी मुहूर्त के सौदे हुए। उज्जैन मंडी में चना डॉलर, ज्वार, मक्का एवं गेंहू के भी सौदे हुए। गेंहू का भाव 5,000 रूपये क्विंटल से ज्यादा का रहा। तो चलिए जानते हैं उज्जैन मंडी आई फसलों के दाम के बारे में….

लॉटरी सिस्टम से किसानों को दिया गया मौका

दोस्तो आतिशबाजी करते हुए नीलाम स्थल पर किसानों की उपज की पहले मुहूर्त की नीलामी बोली अतिथि या वरिष्ठ व्यापारियों द्वारा लगाई गई। लॉटरी सिस्टम से किसान की उपज की पर्ची खोलकर भाग्यशाली किसान की उपज का विक्रय करने का मौका दिया गया।

बता दें की, सोयाबीन के मुहूर्त के भाव का अधिक महत्व होने से पहले व्यापार को शुभ मानकर बोली भाव से डबल भाव की भी हो जाती है। इस वर्ष 7,411 रुपए का सोयाबीन का मुहूर्त सौदा हुआ।

यह भी पढ़ें – सोना चांदी भाव : सोने चांदी के दामों में आई भयंकर गिरावट, हो गया बेहद सस्ता, मची लूट

आज उज्जैन मंडी प्रांगण में मुहूर्त के सौदे
  1. श्री ईश्वर सिंह पिता श्री अंतर सिंह ग्राम चकरावाडा की चना डॉलर की उपज को 20,051 रूपये प्रति क्विंटल का भाव मिला। जिसे व्यापारी फर्म राकेश कुमार प्रदीप कुमार ने खरीदा।
  2. श्री चमन पिता श्री बद्रीलाल सिंह ग्राम जोगीखेड़ी की ज्वार की उपज को 10,100 रूपये प्रति क्विंटल का भाव मिला। जिसे व्यापारी फर्म रामकिशोर कैलाशचंद्र ने खरीदा।
  3. श्री शांतिलाल पिता श्री कन्हैयालाल ग्राम गोंसा की सोयाबीन की उपज को 7,411 रूपये प्रति क्विंटल का भाव मिला। जिसे व्यापारी फर्म पार्वती इंटरप्राइजेज ने खरीदा।
  4. श्री मोहनलाल पिता श्री कान्हा जी ग्राम चकरावाडा की मक्का की उपज को 5,313 रूपये प्रति क्विंटल का भाव मिला। जिसे व्यापारी फर्म महावीर ट्रेडिंग कंपनी ने खरीदा।
  5. श्री संतोष सिंह पिता श्री बाबूसिंह ग्राम पंवासा की गेंहू की उपज को 5,151 रूपये प्रति क्विंटल का भाव मिला। जिसे व्यापारी फर्म जैनम ट्रेडर्स ने खरीदा।

यह भी पढ़ें – मंदसौर मंडी में लहसुन और सोयाबीन के भाव में जोरदार तेजी

दिवाली से पहले सोयाबीन में 200 रुपए का उछाल आया

सोयाबीन के भाव में दीपावली के पहले 200 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल आ गया। समर्थन दाम 4892 से पार होकर मंडी नीलाम में एक आयटम 5000 रुपए बिक गया।
इसकी प्रमुख वजह सरकार द्वारा 25 अक्टूबर से सोयाबीन की खरीदी शुरू करने को बताया जा रहा है।

सरकार सरकार द्वारा सोयाबीन की खरीदी बड़े पैमाने पर शुरू करने के पहले ही सोयाबीन के भाव में तेजी आना शुरू हो गई थी। सोयाबीन की सरकारी स्तर पर बड़ी खरीदी 4 अक्टूबर से शुरू होगी।

Leave a Comment