Ujjain mandi उज्जैन मंडी में सोयाबीन के भाव में जोरदार तेजी 6800 के पार बीते समय से लगातार सोयाबीन के भाव में गिरावट का दौर जारी था लेकिन अब देखने को आ रहा है कि सोयाबीन के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है आज का भाव में बात करें तो सोयाबीन के भाव में तेजी का माहौल देखने को मिला है यह भाव मुहूर्त भाव है।
किसान भाइयों को बता दे की सोयाबीन के भाव के लगातार गिरने के बाद किसानों ने एक मुहिम चलाई थी सोयाबीन 6000 पर जिसको लेकर सरकार ने सोयाबीन के भाव को लेकर कैबिनेट मीटिंग भी बुलाई थी उसके बाद में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन के भाव 5800 प्रति क्विंटल तक किए भी गए थे लेकिन किसानों को यह मंजूर नहीं था उनका कहना था कि सोयाबीन ₹6000 प्रति क्विंटल के हिसाब से बिखे।
Read more Mandi update दीपावली के बाद लहसुन में तूफानी तेजी 61500 पार live
किसान संबंधित खबरें उज्जैन मंडी एवं मध्य प्रदेश अपडेट रहे फॉलो करें