Ujjain News : सीएमएचओ डॉ.पिप्पल ने तराना में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की उज्जैन राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा हेतु विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन गत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तराना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल की अध्यक्षता में किया गया।
समीक्षा बैठक में डॉ.पिप्पल द्वारा विभाग में संचालित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत ए.एन.सी. पंजीयन एवं उनकी ए.एन.सी. जांच शत-प्रतिशत की जाये, हाईरिस्क गर्भवती महिलाओें का चिन्हांकन कर उनका पूर्ण प्रबंधन करें, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर सतत् अपने क्षेत्र में भ्रमण कर निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु कर्मचारियां की मॉनीटरिंग करें। समस्त सुपरवाईजर व पुरूष सी.एच.ओ. को परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत पुरूष नसबंदी करवाने हेतु भी निर्देश दिये गये।
आर.बी.एस.के. मोबाईल हेल्थ टीम को भी क्षेत्र मे निर्धारित लक्ष्य अनुसार स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने हेतु निर्देश दिये गये। दस्तक अभियान के अन्तर्गत चिन्हित कुपोषित बच्चे व गंभीर एनीमिक बच्चों को रैफरल तथा उपचार प्रदान करवाये जाने व सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अन्तर्गत भी शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही विभाग के समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत प्रगति पूर्ण करने हेतु भी निर्देश दिये गये।
बैठक में डॉ.एस.के.सिंह जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1, डॉ.के.सी.परमार जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2, डॉ.एस.के.अखण्ड जिला स्वास्थ्य अधिकारी-3, डॉ.रौनक एल्ची नोडल अधिकारी आरबीएसके, डॉ.प्रमोद अर्गल सी.बी.एम.ओ. तराना, डॉ.अभिषेक बिछोटिया डब्ल्यु.एच.ओ. एस.एम.ओ., सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, डॉ.आदित्य माथुर ऐपिडिमियोलॉजिस्ट, सुश्री परविन्दर बग्गा एमएण्डई अधिकारी, श्री अनस कुरेशी जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर, सुश्री साक्षी शर्मा एमएण्डई अधिकारी, श्री रामचरण भंवरासिया बी.ई.ई., बी.पी.एम., बी.सी.एम., सी.एच.ओ., सुपरवाईजर, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सहित विकासखण्ड तराना के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।