DSLR की खटिया खड़ी करने आ गया Vivo का धाकड़ X200 5G स्मार्टफोन, धांसू कैमरा क्वालिटी और बेहद कम कीमत में नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत हैं। दोस्तों चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo कैमरा इनोवेशंस के मामले में सबसे आगे है और इसके डिवाइसेज में बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलता है। Vivo X100 सीरीज के स्मार्टफोन ने कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में सबको हैरान कर दिया था और उनके DSLR जैसी फोटोज क्लिक की जा सकती थीं। अब कंपनी उनके सक्सेसर के तौर पर Vivo X200 सीरीज लॉन्च करने जा रही है, जिसकी कीमत और कैमरा फीचर्स लीक हो गए हैं। चीन में लॉन्च के बाद इन डिवाइसेज को बाकी मार्केट्स का हिस्सा बनाया जाएगा।
दोस्तों इस नए Vivo X200 लाइनअप के स्मार्टफोन DSLR की छुट्टी कर सकते हैं क्योंकि इनमें 200MP पेरीस्कोप कैमरा सेंसर मिलने वाला है। यानी जूम क्षमता के मामले में तो क्या ही कहने। नई स्मार्टफोन सीरीज में 3 मॉडल्स- Vivo X200, Vivo X200 Pro Mini और Vivo X200 Pro शामिल हैं। सामने आया है कि ये MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन्स हो सकते हैं। कंपनी VP जिंगडॉन्ग ने Weibo पर नए फोन्स के पोस्टर और कैमरा सैंपल्स शेयर किए हैं।
यह भी पढ़ें – बुलेट का खात्मा करने आ गई New Rajdoot 350 बाइक, दमदार इंजन और बेहद कम कीमत में
कई AI फीचर्स भी ऑफर करेंगे डिवाइसेज
Vivo X200 सीरीज में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित कई फीचर्स मिलने वाले हैं और सभी मॉडल्स में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर मिल सकता है। इस चिपसेट के जरिए 3 अरब ऑपरेशंस कर सकने वाले लार्ज लैंग्वेज मॉडल का सपोर्ट और रोजमर्रा के AI टास्क आसानी से किए जा सकेंगे। इसके अलावा नए डिवाइसेज की बैटरी टेक्नोलॉजी में भी इनोवेशन किया गया है और दावा है कि इनमें इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा एनर्जी डेंसिटी वाली बैटरी दी गई है।
कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में कमाल होंगे फोन
सामने आया है कि X200 Pro और X200 Pro mini में 1/1.28″ LYT-818 सेंसर मिलेगा, जिसे ब्रैंड ने Sony के साथ मिलकर डिवेलप किया है। इसके अलावा X200 Pro में 200MP 85mm f/2.67 पेरीस्कोप जूम का सपोर्ट मिलेगा और X200 Pro Mini में 70mm f/2.57 पेरीस्कोप कैमरा मिल सकता है। नए डिवाइसेज से 4K 120fps स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे। इसके अलावा खास 4K बैकलिट मूवी पोट्रेट वीडियो रिकॉर्ड करने का विकल्प भी मिलेगा।
इतनी हो सकती है X200 लाइनअप की कीमत
14 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहे डिवाइसेज की कीमत 3,999 युआन (करीब 47,585 रुपये) से X200 के लिए शुरू हो सकती है। इसके अलावा X200 Pro Mini और X200 Pro की शुरुआती कीमत क्रम से 4,599 युआन (करीब 55,038 रुपये) और 5,199 युआन (करीब 62,219 रुपये) पता चली है। इतना साफ है कि सभी नए डिवाइसेज को प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें – New Big Films : इस दशहरा होगा दर्शकों का बड़ा मनोरंजन, सिनेमाघरों में रिलीज होगी ये 7 बड़ी फिल्में, मचेगा धमाल
यह भी पढ़ें – शाहरुख-सलमान नहीं, यह है बॉलीवुड का सबसे करोड़पति इंसान, 12800 करोड़ की है दौलत
यह भी पढ़ें – iPhone लवर्स के बड़ी खबर, आ गया Apple का नया सबसे सस्ता iPhone स्मार्टफोन, धांसू कैमरा और अच्छे फीचर्स के साथ
यह भी पढ़ें – इस दिवाली फेस्टिवल ₹36,300 की जबरदस्त छूट पर खरीदें iPhone 16 स्मार्टफोन, साथ ही मिल रहा एक्सचेंज ऑफर भी