बेहद कम कीमत में आ गई Yamaha की धाकड़ MT-15 BS7 बाइक, जबरदस्त फीचर्स और दमदार इंजन के साथ नमस्कार दोस्तो, यमाहा ने तड़कते धड़कते लुक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पावरफुल इंजन बाली यमाहा एमटी 15 का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस बाईक में न्यू डिजिटल, और बीएस7 इंजन का प्रयोग किया गया है। यह बाईक मार्केट में सस्ते ज्यादा बिकने बाली स्ट्रीट बाइक है। तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स की पूरी जानकारी के बारे में
Yamaha MT-15 BS7 के फीचर्स
अब दोस्तो इस Yamaha MT-15 BS7 बाइक के धांसू फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें led हैडलाइट और टेललाइट मिल जाती है साथ में टर्न सिग्नल लाइट भी एलईडी के दिए गए है। जो बाइक को खुबसूरत बनाते है। हैडलाइट के उपर एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। जिसमे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, बाइक ने सुरक्षा और आरामदायक राइड के लिए आगे की Upside Down Front Forks or पीछे की तरफ Linked-type Monocross suspension लगे हुए है। बाइक में आगे और पीछे दोनो व्हील में डिस्क ब्रेक जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : MP Weather News : भारी बारिश से MP की सड़कों ने लिया स्विमिंग पूल रूप, बस स्टैंड के साथ घरों में भी घुसा पानी
Yamaha MT-15 BS7 का इंजन
अब दोस्तों इस Yamaha MT-15 BS7 बाइक फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 155cc का Lलिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व सिंगल सिलेंडर बीएस7 इंजन दिया गया हैं। इस बाइक में 18.4 PS का अधिकतम पावर और 14.1 Nm की आधिकतम न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है। साथ में बाईक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। इसमें 10 लीटर क्षमता का पेट्रोल टैंक मिल जाता है। यह बाईक 56.87 kmpl का बहुत अच्छा माइलेज देता है।
Yamaha MT-15 BS7 की कीमत
अब दोस्तों इस Yamaha MT-15 BS7 बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को 2.14 लाख रुपए की ऑन रोड कीमत (सभी कर सहित) यमाहा के शोरुम से खरीद सकते हैं। यदि आप बाइक को चलाकर देखना चाहते है तो टेस्ट राइड भी ले सकते है।
यह भी पढ़ें – LPG Gas Cylinder News : LPG गैस धारकों के जरूरी खबर, करवा ले यह जरूरी काम वरना नहीं मिलेगी सब्सिडी
यह भी पढ़ें – तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में मची खलबली, एक और एक्टर ने कहा शो को अलविदा, देखे
यह भी पढ़ें – मात्र ₹50,000 रुपए में खरीदें भरपूर सेफ्टी वाली धाकड़ Tata Punch Pure कार, दमदार इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ