Ujjain News : सोमवती अमावस्या पर होमगार्ड के जवानों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगाई

Ujjain News : सोमवती अमावस्या पर होमगार्ड के जवानों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगाई

उज्जैन 17 जुलाई। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री संतोष कुमार जाट होमगार्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 17 जुलाई को सोमवती अमावस्या होने के कारण शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को देखते हुए होमगार्ड के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिये ड्यूटी लगाई है। शिप्रा नदी के रामघाट, भूखी माता, गऊघाट, सिद्धवट, सोमतीर्थ, मंगलनाथ, केडी पैलेस सहित शिप्रा के विभिन्न घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। श्रावण मास होने के कारण सोमवती अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए घाट सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड के 120 जवानों की टीम तैनात रहेगी। होमगार्ड की टीम की सजगता से विगत एक सप्ताह में छह श्रद्धालुओं को रामघाट पर डूबने से बचाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था हेतु घाटों पर बोट के माध्यम से पेट्रोलिंग एवं लाईफबाय के माध्यम से डूब प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर दोहरी सुरक्षा व्यवस्था श्रद्धालुओं को प्रदान की जायेगी।

READ MORE : Ujjain News : नागदा में 20 जुलाई से और महिदपुर, खाचरौद व बड़नगर में 1 अगस्त को दीनदयाल रसोई शुरू होगी, कलेक्टर ने आवश्यक तैयारी करने के दिये निर्देश

नागदा में 20 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह का कार्यक्रम मुक्तेश्वर महादेव मंदिर मैदान पर होगा, कलेक्टर ने आज स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए

उज्जैन 17 जुलाई. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 20 जुलाई को नागदा आ रहे हैं . उनके प्रस्तावित दौरे के अनुसार वे मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हितग्राही सम्मेलन व विकास पर्व के अवसर पर आम जनता को संबोधित करेंगे .प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर आज कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम , एडीएम श्री अनुकूल जैन , एएसपी श्री आकाश भूरिया , पूर्व विधायक श्री दिलीप सिंह शेखावत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया गया एवं कार्यक्रम के लिए विभिन्न व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए. कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर आवागमन के लिए पार्किंग व्यवस्था , वीआईपी पार्किंग व्यवस्था, डोम बनाने , माइक व स्टेज संबंधित निर्देश जारी किए । कलेक्टर ने इसके बाद सर्किट हाउस पर विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें कार्यक्रम के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी.

READ MORE : Ujjain News : महाकाल लोक के द्वितीय चरण के सभी कार्य 15 से 31 अगस्त के बीच पूर्ण करने के निर्देश

स्कूल चलें हम अभियान का शुभारम्भ आज से होगा, कलेक्टर ने 107 अधिकारियों को विभिन्न स्कूलों में जाकर अध्यापन आदि कराने की ड्यूटी लगाई

उज्जैन 17 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन संभाग के शाजापुर जिले के ग्राम गुलाना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सोमवार 17 जुलाई को स्कूल चलें हम अभियान का शुभारम्भ करेंगे। स्कूल चलें हम अभियान प्रदेश के समस्त जिलों में चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सोमवार 17 जुलाई को जिले के 107 अधिकारियों को विभिन्न स्कूलों में जाकर अध्यापन का पीरियड लेने की ड्यूटी लगाई है। जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में स्कूल चलें हम अभियान के तहत विविध कार्यक्रम/गतिविधियां आयोजित होंगी। इसी उद्देश्य से कलेक्टर ने अधिकारियों द्वारा आवंटित एक शाला में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को एक पीरियड अध्यापन एवं मार्गदर्शन दिया जायेगा।

 

Leave a Comment