Ratlam News रॉयल हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर के महा अभियान का ग्राम सनावद शिविर संपन्न 84 मरीजों की हुई जांच हो सकता है 28 मरीजों को कैंसर कोई इनकी कैंसर जा

Ratlam News : रॉयल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा ग्राम सनावद जिला रतलाम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सनावद एवं आसपास के क्षेत्रों से 84 रहवासियों ने उपस्थित होकर चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया।

Whatsapp Group
Instagram Account

3 घंटे के शिविर में सनावद एवं आसपास के ग्राम के रहवासियों का 3 डॉक्टर की टीम ने परीक्षण करके उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया इस शिविर में भिन्न-भिन्न उम्र के मरीजों ने अपनी विभिन्न बीमारियों का इलाज प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा कराया रॉयल हॉस्पिटल के डॉक्टर शमशुल हक, महिला चिकित्सक डॉ आशिता ठाकुर एवं डॉ आदित्य पाटीदार ने परामर्श प्रदान किया।

शिविर की जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि शिविर में डॉक्टरों की टीम की ओर से आमजन के लिए विभिन्न बीमारियों का नि:शुल्क कंसल्टेशन एवं दवाई वितरण की गई।

READ MORE : Ratlam News : नामली थाना क्षेत्र में 8 लेन पर पटवारी के साथ मारपीट, शुक्रवार रात की घटना, पुलिस में की शिकायत

इस दौरान शनिवार में आने वाले लाभार्थी का निशुल्क ब्लड प्रेशर , शुगर एवं S.P.O. 2 की सुविधा भी मुहैया कराई गई गंभीर मरीजों को घर ले जा ने की भी व्यवस्था एंबुलेंस से की गई साथ ही साफ सफाई से रहने की सलाह दी आयोजित शिविर में रॉयल हॉस्पिटल के संजीत परिहार, करुणा डामोर ,दीपेंद्र शर्मा ,बंसी बापू ,आदि मरीजों के सहयोग के लिए उपस्थित रहे।

Ratlam News : घर जा रहे युवक की बाइक फिसली, 30 से 40 फीट रगड़कर पानी से भरी खंती में गिरा, डूबने से मौत

स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के नगरा रोड पर एक युवक बाइक की फिसल गई। उसके बाद सड़क किनारे पानी से भरी खंती में युवक डूब गया। युवक के काफी देर पानी में डूबे रहने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार ट्रक ड्राइवर 35 वर्षीय कमल परमार पुत्र गोवर्धन परमार निवासी ग्राम बड़ोदिया थाना नामली मंगलवार रात रतलाम शहर में ट्रक खड़ा करके बाइक से घर जा रहा था। नगरा रोड पर उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह सड़क किनारे पानी से भरी खंती में जा गिरा। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

READ MORE : Ratlam News : विद्यार्थियों ने पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन, जांच की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ।

स्वजन पहुंचे तो पानी में डूबा मिला

कमल काफी देर तक पानी में ही पड़ा रहा था। किसी राहगीर ने बाइक सड़क पर पड़ी देखी तो उसके स्वजन को सूचना दी। स्वजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उसे तलाशने लगे तो वह खंती में डूबा मिला। उसे निकालकर वे रात करीब पौने बारह बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया |

रगड़ने के मिले निशान

घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो वहां बाइक के 30 से 40 फीट दूर तक रगड़ने के निशान मिले। इससे माना जा रहा है कि बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद काफी दूर तक गई और कमल बाइक से उछलकर खंती में जा गिरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *