Crakk Film Review : विद्युत जामवाल की एक्शन भरपूर फिल्म ‘क्रैक’ हुई रिलीज़, फैंस का जीत लिया दिल

Crakk Film Review : विद्युत जामवाल की एक्शन भरपूर फिल्म ‘क्रैक’ हुई रिलीज़, फैंस का जीत लिया दिल दोस्तों यह तो सभी को पता गई की जिस किसी भी फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल है उस फिल्म में एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा, दोस्तो हाल ही में विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन द्वारा अभिनीत फिल्म ‘क्रैक : जीतेगा तो जिएगा ‘ कल यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है, इस फिल्म की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, और अब इसका इंतजार खत्म हो गया है। यह फिल्म एक स्पोर्ट्स थ्रिलर फिल्म है, जिसमे एक्शन और स्टंट भरपूर देखने को मिल जाएगा, और मुंबई वाला एक फुकरा अंदाज भी देखने को मिलेगा। आगे पढ़े

Whatsapp Group
Instagram Account

‘क्रैक : जीतेगा तो जिएगा’ की कहानी

दोस्तों विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल द्वारा अभिनीत इस फिल्म की कहानी की बात करें तो, इस फिल्म की कहानी मुंबई की झोपड़ पट्टी में रहने वाले एक लड़के की है, और उस लड़के के सपने उसकी औकात से कई गुना ज्यादा बड़े हैं, और वह लड़का उसके सपने पूरे करने के लिए कुछ भी और किसी भी हद तक जाने लिए तैयार होता है। दोस्तों उस लड़के की भूमिका विद्युत जामवाल निभाते हैं, और फिल्म में लड़के का नाम सिद्धार्थ होता है और शॉर्ट में उसे (सिद) के नाम से बुलाते हैं, जिसे विरासत में स्पोर्ट्स मिला होता है, लेकिन पैसे कमाने की लालच सिद्धार्थ को कहीं और ले जाती है।

Also Read : क्रैक: जीतेगा तो जिएगा हो गई रिलीज, पहले ही दिन कमा लिए इतने करोड़ रूपए

यह एक इस मैदान की कहानी है जिससे जिंदा लोटने का कोई सवाल ही नही होता है यहां सिर्फ अर्जुन रामपाल के नियम और एक अलग दुनिया होती है। इस फिल्म की कहानी भले ही कमजोर है लेकिन एक्शन और रोमांस उसकी कमी महशूस भी होने देता।

‘क्रैक : जीतेगा तो जिएगा’ फिल्म का ट्रेलर देखे

Also Read : Shahrukh Khan WPL 2024 : शाहरुख खान ने WPL 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में जवान, पठान गानों पर 58 की उम्र में किया धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल

इस फिल्म की मुख्य भूमिका में है ये एक्टर्स

इस फिल्म में एक्टर्स की एक्टिंग की बात करें तो इस फिल्म में विद्युत जामवाल ने सिद्धार्थ और अर्जुन रामपाल ने विलेन का किरदार निभाया है, और इसमें अर्जुन, विद्युत पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं अब बाकी एक्टर्स की बात करें तो इसमें नोरा फतेही ने विद्युत जामवाल के अपोजिट लेडी लव और सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर का किरदार निभाया है और एमी जैक्सन ने पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है और एमी जैक्सन और एमी के साथ जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी है।

फिल्म में गाने और निर्देशन

इस फिल्म के गानों की बात करें तो इसमें ‘ तो क्या हुआ ‘ और जीना हराम कर दिया काफी बेहतरीन गाने है । जीना हराम गाने में आपको विद्युत और नोरा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है जो इससे पहले विद्युत की कमांडो 3 फिल्म भी बना चुके हैं।

Bollywood Mashala : बॉलीवुड न्यूज़, मनोरंजन, फिल्म रिव्यू, वेब सीरीज, ट्रेंडिंग न्यूज़ और खेल से जुडी अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *