Neha Bhasin ने अपना पिछवाड़ा दिखाने से किया मना, इस बात पर नेहा भसीन हो रही काफी ट्रोल, वीडियो हुआ वायरल दोस्तों बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी आवाज से लोगों के दिल में खास जगह बनाने वाली नेहा भसीन आज किसी के परिचय की मोहताज नहीं है। नेहा भसीन ने ‘नहीं जाना’ से लेकर ‘जूत्ती मेरी’ तक कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है। नेहा को हाल ही में वर्कआउट से आते हुए देखा गया है। इसी दौरान नेहा भसीन पैप्स से नाराज होते हुए कुछ ऐसा कह दिया हैं कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। जलिए जानते हैं आगे की पूरी जानकारी
नेहा भसीन का लुक
दोस्तों नेहा भसीन फिटनेस को लेकर बहुत ही सीरीयस रहती हैं। नेहा भसीन को अक्सर जीम जाते हुए या जीम से आते हुए देखा जाता है। और आज भी नेहा भसीन हमेशा की तरह का लुक बहुत कूल नजर आया है, नेहा भसीन ने सिंपल व्हाइट कलर का ट्राउजर पहना हुआ था, और साथ ही ब्लैक कलर का क्राप टॉप स्टाइल की इनर पहनी हुई थी, वहीं फुटवियर की बात करें तो नेहा सिंपल व्हाइट कलर की स्लीपर पहनी हुई थी। वीडियो देखे
Also Read : नीले मखमली एथलेजर पहन Malaika Arora ने दिखाया फिगर, फैंस के उड़े होन्स, वीडियो हुआ वायरल
और दोस्तों हमेशा की तरह आज भी ऐसा ही हुआ, नेहा भसीन पैपराजी के देखते ही पहले शांत रहती हैं, लेकिन जाते जाते फिर भी कुछ ऐसा कह देती हैं, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गई हैं। नेहा भसीन कहती हैं, “बैक तो आप लोगों को देनी ही नहीं. नहीं दूंगी मैं. लोग कहते हैं मैं बैक दिखाती हूं, दिखाते आप हो.” इसके बाद वो टाटा करते हुए चली जाती हैं।
Also Read : रेड स्विमिंग सूट में Anjali Arora ने दिखाया अपना बदन, बदन देख फैंस का छूटा पसीना
नेहा भसीन के वीडियो पर लोगों ने किए भद्दे-भद्दे कमेंट
और दोस्तों नेहा भसीन का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उनकी पैप्स के साथ जो भी बात हुई और जो भी हरकते नेहा भसीन ने की सब दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने नेहा भसीन के इस कमेंट पर उन्हें ट्रोल कर दिया, ट्रोलर्स ने इस वीडियो पर भद्दे-भद्दे कमेंट किए और कुछ ने तो ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी बहुत भला बुरा कहा।
दोस्तों आपको बता दें कि नेहा भसीन को जिम जाते वक्त उन्हें कैप्चर कर अक्सर उनके वीडियोज शेयर किए जाते हैं, ऐसे में वो पहले ही एक बार बोल चुकी हैं कि मेरी वीडियो पीछे से मत बनाया करो, और आज उन्होंने दूसरी बार पैप्स से ये बात कही।