OnePlus का जबरजस्त स्मार्टफोन फुल पावर चार्ज के साथ हुआ लॉन्च,oppo,vivo की कर देगा मार्केट से छुट्टी,
नमस्कार दोस्तों मार्केट में एक नए वनप्लस स्माटफोन लॉन्च होने जा रहा है जिसको लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, यह फोन लोगो की आंखे खोल रहा है, इसमें जबरजस्त फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, सुपर कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट के लॉन्च होने जा रहा है।
OnePlus 11R के जबरजस्त फीचर्स
OnePlus 11R के इस तगड़े फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इस में आपको 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले (2772 x 1240 पिक्सल रेजोल्यूशन) है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 1440Hz PWM डिमिंग, 1450 निट्स ब्राइटनेस और 450 dpi सपोर्ट के साथ नजर आएगा। OnePlus 11R smartphone में आपको 4-nanometer fabrication के साथ निर्मित qualcomm snapdragon 8+ Gen1 5G SoC चिपसेट का उपयोग किया जायेगा। जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों के लिए एकदम सही है।
OnePlus 11R कैमरा क्वालिटी
OnePlus 11R के इस धांसू स्मार्ट फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 11आर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जायेगा। जिसमे आपको 50MP मुख्य कैमरे के साथ 8MP Ultra-wide-angle lens और 2MP मैक्रो लेंस भी है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए ये smartphone में 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जायेगा।
OnePlus 11R बैटरी बैकअप
इस OnePlus 11R में आपको शक्तिशाली लंबे पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की तगड़ी बैटरी भी दी जाएगी। जो 100W fast charging support के साथ में नजर आएगी।
OnePlus 11R की कीमत
OnePlus 11R के इस फोन के कीमत की बात करें तो इसमें आपको कंपनी ने मार्केट में 11R के अंदर 8GB रैम + 128GB स्टोरेज को देश में 39,999 रुपये की रेंज में लॉन्च किया है। अब ये अमेज़न इंडिया पर सिर्फ 29,999 रुपये की रेंज पर मिल रहा है।