Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Film Review : शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म हुई रिलीज़, देखे रिव्यु

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Film Review : शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म हुई रिलीज़, देखे रिव्यु दोस्तों बॉलीवुड एक्टर्स शाहिद कपूर और कृति सेनन की नई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ हाल ही में रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म की कहानी आर्यन नाम के रोबॉटिक्स इंजीनियर और सिफरा नाम की रोबोट पर आधारित है। आर्यन को सिफरा से प्यार हो जाता है और वो सारे सेंस भुलाकर उससे शादी कर लेता है। कैसी है ये फिल्म जानें हमारे रिव्यू में

Whatsapp Group
Instagram Account

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म का रिव्यू

दोस्तों शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म की कहानी एकदम हटके है। इस फिल्म में शाहिद कपूर, आर्यन अग्निहोत्री का किरदार और कृति सेनन, सिफरा का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म में दोनो की पसंद नापसंद काफी मिलती जुलती है, लेकिन बाकी चीजों में बेहद अलग है, क्योंकि आर्यन अग्निहोत्री ( शाहिद कपूर ) एक इंसान है और सिफरा ( कृति सेनन ) हाईली इंटेलिजेंट रोबोट है और आर्यन एक रोबॉटिक्स इंजीनियर है जो मुंबई के एक बड़े ऑफिस में काम करता है।

Also Read : Sunny Deol ने ‘गदर 3’ और ‘बॉर्डर 2’ फिल्मों की अफवाहों को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा लोग सिर्फ अटकले लगा रहे हैं

आर्यन को सिर्फ दो चीजों की कमी है, एक पार्टनर और एक बाई की, अगर बाई उसे मिल भी जाए तो वह अपने नखरों से भगा देता है और पार्टनर पाने लायक उनकी किस्मत नहीं है और उसकी मां शर्मिला उसकी शादी का ख्वाब सजा चुकी है।

इस फिल्म में आर्यन की एक मौसी भी है जिसका नाम उर्मिला है जिसका किरदार ( डिम्पल कपाड़िया ) निभा रहे है, और आर्यन अपनी मौसी से बेहद करीब है, और आर्यन उन्हीं की कंपनी की ब्रांच में वो काम करता है। उर्मिला, आर्यन को अपने USA ऑफिस में एक प्रोजेक्ट पर काम करने के बहाने बुलाती है। और USA में अपनी मौसी उर्मिला के घर में आर्यन की मुलाकात सिफरा से होती है। उसके हाव भाव और उसकी प्यारी हरकतों पर आर्यन अपना दिल हार बैठता है और बाद में उसे पता चलता है कि सिफरा इंसान नहीं रोबोट है।

जब आर्यन को इस बात का पता चलता है की वह इंसान नहीं एक रोबोट है तो अपने आप को चीटेड महसूस करता है, लेकिन प्यार तो हो ही गया है और प्यार पर किसका जोर है। बस अपनी फीलिंग्स के चलते आर्यन, सिफरा को टेस्टिंग के बहाने इंडिया लेकर आता है और उससे शादी करता है।

Also Read : Article 370 Film Trailer : यामी गौतम की आगामी फिल्म Article 370 का ट्रेलर हुआ जारी, फिल्म इस तारीख को होगी रिलीज़

इस फिल्म में एक्टर्स की एक्टिंग

दोस्तों इस फिल्म में शाहिद कपूर ने बहुत अच्छा काम किया है, वो स्क्रीन पर बेहद अच्छी एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं और साथ ही कृति सेनन इस फिल्म की जान हैं, और कृति ने इस फिल्म में रोबोट के किरदार में बहुत अच्छा काम किया है। यह पूरी फिल्म शाहिद कपूर और कृति सेनन के इर्द गिर्द घूमती है और कृति ने इन कैरेक्टर को पूरी ईमानदारी से निभाया है। दोस्तों इस फिल्म में बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र को भी स्क्रीन पर देखा जा रहा है। और धर्मेंद्र के साथ डिंपल कपाड़िया को भी स्क्रीन पर देखा गया है, उनका काम भी अच्छा है।

इस फिल्म का डायरेक्शन

अमित जोशी और अराधना साह का डायरेक्शन ठीक है। फर्स्ट हाफ को और बेहतर करने की जरूरत थी। फिल्म पर उनकी पकड़ सेकेंड हाफ में जाकर पता चलती है। कहानी और सब्जेक्ट मजेदार हैं लेकिन उस हिसाब से फिल्म का ट्रीटमेंट कमजोर लगता है। कुछ और मजेदार सीन डाले जाते तो फिल्म और भी अच्छी लगती।

Also Read : Kriti Sanon अपनी नई आगामी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने पहुंची मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर

इस फिल्म का म्यूजिक

दोस्तों इस फिल्म में म्यूजिक की बात करें तो सचिन जिगर का म्यूजिक एवरेज ही है। टाइटल सॉन्ग को छोड़कर कोई गाना आपके दिल को नहीं छूता। गानों के बीच आप आराम से बाहर जा सकते हैं।

दोस्तों कुल मिलाकर इस फिल्म को अलग तरह से बनाने की कोशिश की गई है और कोशिश कुछ हद तक कामयाब हुई है। वैलेंटाइन डे के मौके पर ये फिल्म आई है। आज रिलीज़ हो गई है आप इस फिल्म को देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *