जबरजस्त फीचर्स के साथ मार्केट में उतरी 28km माइलेज के साथ Toyota की यह शानदार कार,
Toyota Fortuner नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं टोयोटा की एक बेहतरीन कर जबरदस्त फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मार्केट में हो गई है लॉन्च।जिसमे आपको 2.8 लीटर का diesel engine भी दिया जायेगा। जो 201 bhp की पावर और 420 Nm मैनुअल या 500 Nm ऑटोमैटिक का टॉर्क जनरेट करने म भी सफल होगी।
Toyota Fortuner के आधुनिक फीचर्स
Toyota Fortuner के फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे ग्राहकों के सुविधा अनुसार इसमें फीचर्स दिए गए हैं। गाड़ी के Leader Edition में आपको बहुत ही बेस्ट फ़ीचर भी मिलेंगे। जैसे की Six-speed manual or six-speed automatic transmission,4×2 engine ,Dual-tone exterior paint,Blacked-out alloy wheels,Wireless charger,Tyres प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,आगे और पीछे की तरफ़ बंपर स्पॉयलर,ऑटो-फ़ोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये एडिशन में तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी मिलते हैं।
यह भी पढ़े Gold Price Update: सोने के भाव में तगड़ी गिरावट , अब आ गए 53,964 रू पर, आज ही खरीदे
Toyota Fortuner पॉवरफुल इंजन और माइलेज
इस Toyota Fortuner गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें पावरफुल इंजन दिया गया है गाड़ी में आपको Fortuner Leader Edition में 2.8-liter diesel engine भी दिया जायेगा। ये engine 4-सिलेंडर और टर्बो है। जिसे Six-speed manual or six-speed automatic transmission से जोड़ा जायेगा।जो अधिकतम पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगी। और अगर हम इस कर के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 28Km माइलेज के साथ मार्केट में उतारा है।
Toyota Fortuner कीमत
Toyota Fortuner गाड़ी के कीमत की बात करें तो इस गाड़ी मानक फॉरच्यूनर की कीमत से थोड़ी अधिक बताई जा रही। फ़ॉर्च्यूनर के Diesel rear-wheel-drive variants की कीमत 35.93 लाख से 38.21 लाख के बीच बताई जा रही।